Asansol : साफ सफाई पर विशेष जोर देने का निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के आलोचना सभागार में सफाई व्यवस्था को लेकर मंगलवार को रानीगंज जमुरिया और कुल्टी अंचल के सुपरवाइजरों को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि विभिन्न वार्डों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। त्योहारों का सीजन सामने आने वाला है इसलिए सफाई में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।













बैठक में डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक मेयर परिषद सदस्य मानस दास और गुरदास चटर्जी ने सुपरवाइजर से कहा कि वह लोग वार्ड में कूड़ेदानों के नियमित सफाई नालियों की सही से सफाई पर ध्यान दें।
नागरिकों की ओर से शिकायत मिल रही है कि कूड़ेदान से सही से कचरा नहीं उठाया जा रहा है विभिन्न जगहों पर नाली जाम होने के कारण पानी सड़कों पर बहता है। ऐसी जगह को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाया जाए। ताकि नागरिकों को साफ सफाई के कारण किसी तरह की परेशानी ना हो इस बैठक में नगर निगम के सफाई विभाग के अभियंता अबू जफर खान, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रभारी कृष्ण पद घोष समेत सभी बोरो के सेंटर इंस्पेक्टर और संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर उपस्थित थे।





