Asansol : Jawa Yezdi रोडस्टर MK2 लांच
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के उषा ग्राम इलाके में स्थित जावा मोटर बाइक के शोरूम में कंपनी के एक नई मोटरसाइकिल का आज लॉन्च किया गया पिता काटकर इसका लॉन्च किया गया इस मौके पर यहां डायरेक्टर विनीत जायसवाल, दिनेश जायसवाल प्रशांत जायसवाल और एरिया सेल्स मैनेजर समन चौधरी के अलावा शोरूम के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।




इस बारे में शोरूम के डायरेक्टर विनीत जायसवाल ने बताया की विनीत जायसवाल ने बताया कि रोडस्टर MK2 में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे इस कैटेगरी की अन्य बाइकों से अलग बनाते हैं। सभी औपचारिकताओं के बाद इसकी कीमत लगभग 2,70,000 रुपये होगी। बाइक में सुरक्षा के लिए कई सुधार किए गए हैं, ताकि राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने दावा किया कि इस रेंज में यह बाइक सर्वश्रेष्ठ है और कंपनी के अनुसार यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। हालांकि, वास्तविक माइलेज के लिए ग्राहकों के फीडबैक का इंतजार है। उन्होंने कहा कि इस कैटेगरी में इस रेंज में बाइक जो भी है उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है।