ASANSOL-BURNPUR

मानव सेवा दल ने 35 लोगों को दिया राशन

बंगाल मिरर, आसनसोल :मानव सेवा दल द्वारा श्रीमति  सुशीला  मीना ने अपने आवास (दोमोहानी रेलवे कालोनी) से 35 ज़रूरतमंद परिवारों  को राशन  वितरण सामाजिक दूरी एवं सरकारी नियमो का पालन करते हुए किया।  इस मौके पर उपस्थित  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकेश कुमार मीना एवं मुख्य कल्याण निरीक्षक के पी मीना थे। उनहोंने  लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्कता बरतने के सुझाव दिए एवं सरकारी नियमो का  हमेशा पालन करने की सलाह दी।

Leave a Reply