Paschim Bardhaman SIR 2025 : 3.06 लाख कटे, अब 1.45 लाख की हीयरिंग
ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद आसनसोल में डीएम की मौजूदगी में सर्वदलीय बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल, राजा बंद्योपाध्याय : पश्चिम बंगाल में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई। इसी को लेकर मंगलवार दोपहर आसनसोल स्थित पश्चिम बर्धमान जिला शासक (डीएम) कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में डीएम एस. पोन्नाबलम की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान एडीएम शुभाषिनी ई., आसनसोल सदर के एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।














बैठक के बाद जिला शासक ने बताया कि पश्चिम बर्धमान जिले में कुल 23 लाख 27 हजार से अधिक मतदाताओं में से लगभग 3 लाख 6 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इनमें बड़ी संख्या मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित तथा डुप्लीकेट मतदाताओं की है। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। एसआईआर के दूसरे चरण में होने वाली सुनवाई की विस्तृत गाइडलाइन अभी नहीं मिली है, हालांकि ईआरओ या एईआरओ स्तर पर सुनवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम कटे हैं, वे 15 जनवरी तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 7 फरवरी को ड्राफ्ट के बाद संशोधित सूची और 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। सुनवाई से पहले एक और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद सुनवाई की अंतिम रूपरेखा तय होगी। ड्राफ्ट सूची जिला वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां मतदाता अपने वोटर आईडी नंबर और विधानसभा क्षेत्र का नाम डालकर अपना नाम जांच सकते हैं।
सर्वदलीय बैठक के बाद पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि अब तक पूरी हुई एसआईआर प्रक्रिया से वे संतुष्ट हैं। कांग्रेस ने कुछ मुद्दे उठाए थे, जिन पर जिला शासक ने चुनाव आयोग से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया है।भाजपा की ओर से कहा गया कि एसआईआर प्रक्रिया लागू होने के बाद से ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। भाजपा प्रतिनिधि प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव आयोग के अधीन काम कर रहे राज्य सरकारी कर्मचारियों का कार्य सराहनीय है। अंतिम सूची जारी होने तक भाजपा इस पर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं करेगी।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्धमान जिला महासचिव आकाश मुखर्जी ने बताया कि जिला शासक ने बैठक में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा कि 1,45,696 मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। बीएलओ मतदाताओं को सुनवाई की तारीख, समय और स्थान की जानकारी देंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 10 सुनवाई केंद्र बनाए जाएंगे और जहां अनमैप्ड मतदाताओं की संख्या अधिक होगी, वहां केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आकाश मुखर्जी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से हटना नहीं चाहिए।


