आसनसोल में super sunday, तिरंगा, वाम,राम सभी दिखे
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। दिसंबर का पहला रविवार ही आसनसोल के लिए सुपर संडे super Sunday साबित हुआ। आसनसोल की सड़कों पर तिरंगा से गेरुआ, राम से लेकर वाम सभी को देखा गया। यह माहौल देखकर ही अहसास होने लगा है कि चुनाव करीब है। रविवार को आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वामपंथी संगठनों सभी सड़कों पर दिखे। एक ही दिन में सभी पार्टियों का कार्यक्रम देखने को मिला। जिससे यह रविवार सुपर संडे बन गया। वहीं आसनसोल क्लब के चुनाव के रिजल्ट ने इसमें तड़का लगाकर इसे और मजेदार बना दिया। इसके साथ ही आसनसोल को एक और
Read More





