बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : जिले में 26 अप्रैल को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में अब मात्र 3 दिन बाकी है। वहीं आज प्रमुख दलों के प्रार्थियों द्वारा नामांकन किया जायेगा। पहले भाजपा फिर टीएमसी आज नामांकन करेगी।एक ही दिन दोनों प्रमुख दलों के समर्थकों के जमा होने से आसनसोल कोर्ट एवं बीएनआर इलाके का माहौल आज गर्म रहेगा। भाजपा के आसनसोल उत्तर से कृष्णेंदु मुखर्जी, आसनसोल दक्षिण से अग्निमित्रा पाल, जामुड़िया से तापस राय, कुल्टी से डा. अजय पोद्दार तथा बाराबनी से अरिजीत राय आसनसोल में सुबह 10 बजे नामांकन करने पहुंचेंगे। इसके पहले वह लोग कार्यकर्ताओं का जुलूस लेकर रवीन्द्र भवन से जायेंगे। वहीं पांडेश्वर के प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा कर दुर्गापुर में नामांकन के लिए रवाना होंगे। जहां रानीगंज के प्रार्थी डा. बिजन मुखर्जी, दुर्गापुर पूर्व के रि. कर्नल दीप्तांशु चौधरी और दुर्गापुर पश्चिम के लखन घुरुई नामांकन करेंगे। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद तृणमूल कांग्रेस के
Read More