गुरु नानक जयंती पर सिख वैलफेयर सोसायटी ने जिला अस्पताल के मरीजों में बांटे फल

बंगाल मिरर,आसनसोल : गुरुनानक साहेब जी के 550 साल जन्म उत्सव को समर्पित सिख वेलफेयर सोसाइटी  आसनसोल की तरफ़ से करीब700 मरीजो में किया गया फ़ल ,कपड़ा, कंबल ,आसनसोल जिला हस्पताल में शनिबार के दिन किया गया यह सेवा का कार्य सभी वार्डो में जरूरत के हिसाब से बचो के कपड़े, महिलाओ के लिए नाइटी, ओर पुरषो के लिए कंबल वितरण किया,इसके बाद आसनसोल कनायपुर में पुनरदृष्टि केंद्र के ब्लाइंड स्कूल में बचो को फ़ल ,बाद में बर्नपुर राम्बन्ध अनाथ आश्रम में भी फ़ल कपड़ा वितरण किया गया संस्था के संस्थापक सुरजीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक जी के550 साल को समर्पित यह हमारी संस्था का कार्यक्रम का 8 वा साल है गुरु नानक साहेब जी के सिद्धान्त को मान कर मानवता की सेवा कर रहे है गुरु नानक जी ने मानव सेवा को उत्तम बताया है सभी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से यह कार्यक्रम है संस्था के प्रधान जगदीश सिंह , मेंबर तरसेम सिंह, बिटू सिंह, हरजीत सिंह, सहित सभी लोग उपस्थित थे

riju advt