ASANSOL-BURNPUR

ज्ञान भारती स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में केजी वन  के छात्र यशवर्धन कौशिक को विंग कमांडर अभिनंदन एवं केजी सेकंड के छात्र सत्यम गोस्वामी को नरेंद्र मोदी का रोल अदा करने की बहुत सराहना व्यक्त की गई    बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज– गुरुवार को ज्ञान भारती सीबीएसई स्कूल का वर्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल परिसर के मैदान में आयोजित हुआ  l   

स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं मसाल भी जलाया  गया , स्कूल के 1 विद्यार्थी ने मशाल लेकर पूरे स्कूल की परिक्रमा की l स्वागत भाषण स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव ने दिया कहां की विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी काफी महत्व है शत-शत मन लगाकर पूरे उत्साह के साथ खेलकूद में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए इससे छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है इसके साथ-साथ केरियर बनने की संभावना भी बनी रहती हैl इस मौके पर स्कूल के केजी प्रथम के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया  lप्रथम स्थान विंग कमांडर अभिनंदन का रोल अदा करने वाले यसवर्धन कौशिक, द्वितीय स्थान मॉस्किटो का रोल के लिए, एवं तृतीय पुरस्कार मछली का रूप धारण करने वाली छात्र पीयूष राज को दिया गया l इसके अलावा केजी द्वितीय मैं फैंसी ड्रेस का प्रथम स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा रोल दर्शाने वाले छात्र सत्यम गोस्वामी  , द्वितीय पुरस्कार आयरा  अव  सीन एवं तृतीय पुरस्कार आयुष राज को दिया गया  l

इसके अलावा 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लोंग जंप हाई, जंप योगा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया lस्कूल मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन सरवन कुमार तोदी,  शिब भारतीआ, अनीश भर्तियां, विनोद केसरी,  राजेंद्र भलोटिआ, पन्ना लाल पाते  सरिया, अप्पू  तोदी , गार्जन   प्रतिनिधि दलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका हौसला अफजाई किया l

Leave a Reply