ASANSOL-BURNPUR

दीदी का है निर्देश: सिर्फ चुनाव के समय नहीं हर समय रहे जनता के पास

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी,पांडेश्वर । दीदी के बोलो अभियान के तहत पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी ने पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कुमारडीही गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया । वही स्थानीय उमेश मिश्रा के घर पर ही रात बिताई । इस दौरान विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आपलोगों ने हमलोगों पर विश्वास जताया था, इस कारण ही मैं विधायक बन पाया, इसके लिए मैं आपलोगों के प्रति कृतज्ञ हूं ।

साढे 3-4 साल बीत चुके हैं, इस दौरान हम लोग आपलोगों के पास कितने रहे हैं,हम लोगों को काम से आप कितना खुश हैं आप लोग की आशाओं को हम कितना पूरा कर पाए हैं या नहीं इसे लेकर चर्चा करने की जरूरत है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मानती हैं कि  जो भी जनप्रतिनिधि होते हैं चुनाव के समय जनता को विभिन्न वादा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद  जनता के बीच उनकी दूरी बढ़ने के कारण जनता  उनपर विश्वास नहीं करती है, लेकिन ममता बनर्जी सबसे अलग है उन्होंने जनता की सरकार स्थापित की इस दौरान काफी बदलाव आया है इसका लाभ राज्य की करोड़ों जनता मिल रहा है इसलिए उन्होंने अनुभव किया कि सिर्फ  चुनाव के समय नहीं बल्कि सब समय जनता के पास रहना होगा। जिसके प्रति शिकायत रहती है उसके सामने  लोग खुलकर नहीं बोलते हैं दूसरे लोगों से कहेंगे इसलिए दीदी के बोलो अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में जनता के पास भेजा जा रहा है । दीदी के बोलो का कार्ड दिया जा रहा  है मेरे काम से आप खुश है या नहीं इसे लेकर आपके दीदी को बोले, पंचायत को लेकर  जो भी शिकायत सुझाव है आपकी दीदी को बताये जिसके आधार पर सरकार सोच विचार कर कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *