ASANSOL

गरीबों को मात्र 5 रुपये में भोजन करायेगी संस्कार, मेयर ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल – गरीब लोगों को मात्र 5 रुपये में भोजन कराने के लिए संस्कार संस्था का उद्घाटन उषाग्राम स्थित हरिगोपाला कांप्लेक्स में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर संस्था के सलाहकार डा. जेके खंडेलवान, अविनाश उपाध्य़ाय, अधीर गुप्ता, मनोहरलाल पटेल, मुकेश तोदी, शंकर शर्मा, हरिनारायण अग्रवाल, मायुमं के सुदीप अग्रवाल, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, अऱविंद साव, अंकित खेतान  आदि मौजूद थे।  इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि संस्कार संस्था ने आज से अपनी यात्रा शुरू की है। लोगों को भोजन कराना हमारा संस्कार रहा है, समाज के जो जरूरतमंद है, उन्हें संस्कार संस्था भोजन करायेगी। वहीं जो लोग अपने जन्मदिन, सालगिरह को अलग तरह से मनाना चाहते है तो वह भी सहयोग कर सकेंगे। शुरूआत 200 लोगों से की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जायेगा। इसे देखकर अन्य लोग और संगठन भी प्रेरित होकर मदद के लिए आगे आयेंगे। आसनसोल के मेयर के रूप में हर समय आपके साथ हूं।

One thought on “गरीबों को मात्र 5 रुपये में भोजन करायेगी संस्कार, मेयर ने किया उद्घाटन

  • It's Noble work to help needy people.
    Regy
    Sunil Mookim

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *