ASANSOL-BURNPUR

जमुरिया की ललिता चौधरी मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी

 बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, जामुडिया: जामुरिया की रहने वाली ललिता चौधरी मारवाड़ी युवा मंच संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की शपथ ग्रहण ली। श्रीमती ललिता चौधरी इससे पहले पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम प्रांत की संस्था की प्रभारी थी उनके द्वारा पिछले 3 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य को देखते हुए संस्था के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके उसे पूरे भारत  स्तर का उपाध्यक्ष बनाया   एवं शपथ ग्रहण करवाया श्रीमती ललिता चौधरी को इतना बड़ा पद दिए जाने को लेकर शिल्पा चल एवं कोयलांचल के विभिन्न शहरों के मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी  द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं  l

ललिता ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने उन पर विश्वास करके इतना बड़े पद से सुशोभित किया है वे अपने पद का अवश्य कार्यभार बखूबी से निभाएगी समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था का नाम अग्रणी के रूप में कहलवाने   के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी संस्था के पूरे भारतवर्ष की शाखाओं का सर्वेक्षण करेगी एवं सदस्यों को निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेगी यही उनका जीवन का मकसद अब बन चुका है उनके परिवार वाले भी उनका साथ दे रहे हैं तभी उनका हौसला समाज सेवा के क्षेत्र में और बढ़ता जा रहा है ललिता ने बताया कि रानीगंज, जमुरिया, आसनसोल,  दुर्गापुर एवं आसपास और भी शहरों के मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने उन्हें काफी सहयोग दिया है उन सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही मुझे इतने बड़े पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं अपने क्षेत्र के सभी सदस्यों की शुक्रगुजार रहूंगी  l    मारवाड़ी युवा मंच के रानीगंज शाखा के प्रमुख सदस्यों में राजेश जिंदल,  राहुल केजरीवाल,  आयुष झुनझुनवाला, जितेंद्र सिंघानिया, टोनी क्याल सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि ललिता चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाना काफी गौरव की बात है पहली बार क्षेत्र से खासकर महिला को इतना बड़ा पद सौंपा गया है इसके लिए हम सभी  सदस्य संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं lजमुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी अजय खेतान ने बताया कि ये पूरे भारत वर्ष के लिए तो गौरव की बात है ही खास कर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के मानचित्र पर लेकिन शिल्पांचल और विशेष कर जामुड़िया वासियों एवम रानीगंज वासियो के लिए गर्व की बात है, क्योंकि ललिता चौधरी रानीगंज की बेटी और जामुड़िया की बहू है और साथ ही साथ जामुड़िया जैसे छोटे से कस्बे से निकल कर पूरे अखिल भारतीय मानचित्र पर अपने आप को स्थापित करना बहुत बड़ी चुनोउती होती है और इसे ललिता चौधरी ने बखूबी निभाया है। जामुड़िया मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य के रूप में मै भी प्रान्तीय कार्यकारिणी में मंडलीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुका हूं और ललिता चौधरी ने अखिल भारतीय स्तर पर अपने को स्थापित किया उसके लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर और जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के सचिव के तौर पर हार्दिक बधाई देता हूं और ये आस्वाशन भी देना चाहूंगा कि उनके हर सकारात्मक करयौ में हमारी सहयोगिता रहेगी।

Leave a Reply