ASANSOL-BURNPUR

पार्षद प्रेमनाथ साव के जन्मदिन पर लोगों के बीच कंबल वितरण

बंगाल मिरर, कुल्टी:  आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 70 के कुल्टी में टीएमसी पार्षद प्रेमनाथ साव के जन्मदिन पर लोगों के बीच बुधवार को कंबल वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह अच्छा लग रहा है कि यहां के पार्षद प्रेमनाथ साव अपना जन्मदिन सिर्फ अपने परिजनों नहीं बल्कि वार्ड की जनता के साथ मना रहे हैं। वार्ड की जनता को अपने जन्मदिन पर कंबल दे रहे हैं। अगले साल फिर से आपलोगों को कंबल चाहिए, तो 6 माह बाद जब चुनाव होनेवाले हैं, वह दोबोरा जीतेंगे तभी तो देंगे। अगली बार जीतेंगे तो कंबल के साथ-साथ एक शॉल भी देंगे। आपका प्यार जो वार्ड के लोगों के प्रति है, वह बना रहे,  और लोगों का प्यार भी आपके प्रति बना रहे, ताकि आप नगरनिगम में उनके सैनिक के रूप में प्रतिनिधित्व करते रहे।

इस मौके पर टीएमसी नेता रबिउल इस्लाम, पार्षद अमित तुलस्यान, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply