ASANSOL-BURNPUR

डीएसपी प्रबंधन लोहा चोरी पर चुप, स्कूल के लिए एनओसी पर पेट में दर्द: जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, दुर्गापुर। दुर्गापुर के वार्ड संख्या 36 के वारिया में तृणमूल कांग्रेस द्वारा शनिवार की शाम कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप मे टीएमसी जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं टीएमसी जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी मौजूद थे। इस मौके पर टीएमसी जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि इतनी ठंड में आपलोग यहं पर आये हैं, इसके लिए पार्टी की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

यह कंबल हर किसी को नहीं दे सकते, कोई किसी को तभी कुछ देता है, जब किसी को अपना समझता है। यहां के पार्षद आपको अपना समझता है, इसलिए अपने परिवार से बाहर पूरे समाज के लिए सोच रहा है। पैसे के मामले से भले यह इलाका गरीब हो लेकिन यहां के लोग दिल से अमीर है। भगवान एक ने एक दिन एेसा माहौल तैयार करेगा कि यहां के लोगों को गरीबी से मुक्ति मिलेगी। यहां हिन्दीभाषी लोगों के लिए स्कूल की जरूरत है, डीएसपी प्रबंधन से एनओसी नहीं देता है, इस कारण हमलोग विद्यालय नहीं बनवा पा रहे हैं, इसके लिए हमें बड़ी लड़ाई लड़नी पड़े। जो लोग लोहा चोर हैं, उनको लोहा चोरी के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। डीएसपी के लोहा चोरी को लेकर किसी को आपत्ति नहीं है, यदि स्कूल के लिए जमीन मांगी जा रही है तो पेट में दर्द हो रहा है। यह डीएसपी प्रबंधन यहां के सांसद और भाजपा के बात पर चलकर बार-बार गरीब लोगों के जीवन में तकलीफ ला रहा हैं, इसे लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। अगर आपलोग साथ देंगे तो यहां बड़ा आन्दोलन संगठित करेंगे। यह लड़ाई आपके और आपके बच्चों के लिए है, इसलिए टीएमसी के बैनर तले यह लड़ाई लड़ी जायेगी। आपलोग इस लड़ाई में शामिल हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *