ASANSOL

Asansol : रोहिनारडिह हेल्थ सेंटर जिले में प्रथम

बंगाल मिरर, आसनसोल  : ( Asansol News )  आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड में बने रोहिनारडिह हेल्थ सेंटर का मेयर बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने जायजा लिया । केंद्र सरकार के स्तर पर पूरे देश में स्वास्थ्य केंद्रों पर एक समीक्षा की गई थी। यह स्वास्थ्य केंद्र पश्चिम बर्दवान जिले में 80 फीसदी से भी ज्यादा अंकों के साथ प्रथम स्थान पर आया है इसी उपलब्धि की खुशी में आज आसनसोल नगर निगम के मेयर के नेतृत्व में डिप्टी मेयर वसीम उल हक, स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, 23 नंबर वार्ड की पार्षद सीके रेशमा आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक गांगुली सहित आसनसोल नगर निगम के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे। 

 मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि यह निस्संदेह है आसनसोल के लिए गौरव की बात है कि इस क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र को पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में पहला स्थान मिला है उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी पूरे लगन के साथ मरीजों की सेवा करते हैं इसके साथ ही यहां पर जो चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है वह भी किसी बड़े नर्सिंग होम से कम नहीं यहां पर निशुल्क चिकित्सा के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी दी जाती है मेयर ने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा कोशिश करता है कि यहां के निवासियों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान की जा सके इसी क्रम में इस स्वास्थ्य केंद्र में सेवाओं को बेहतर किया गया है और आने वाले समय में नगर निगम की कोशिश रहेगी कि पूरे निगम क्षेत्र में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र हैं उनमें इसी तरह की सेवाएं प्रदान की जाए व

ही इस बारे में डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने कहा कि आज मेयर बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में नगर निगम के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 23 नंबर वार्ड के रोहिनाडिह स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में जिस तरह से इस स्वास्थ्य केंद्र को पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में अव्वल स्थान दिया गया है वह निस्संदेह गौरव का विषय है और इससे न सिर्फ उसे स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों बल्कि पूरे आसनसोल नगर निगम को आने वाले समय में और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी

Leave a Reply