ASANSOL-BURNPUR

रक्तदान कर सीएए-एनआरसी का विरोध

सुमन,दुर्गापुर। सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध का अभिनव तरीका अपनाते हुए राइजिंग दुर्गापुर द्वारा महावीर यूनाइटेड क्लब दुर्गापुर में शनिवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां रिकॉर्ड 1115 यूनिट रक्त संग्रह के लक्ष्य के साथ शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन राज्य के मंत्री श्यामल सांतरा, तृणमूल कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि रक्तदान काफी होते हैं, लेकिन पहले से यह कह देना कि रक्तदान में वहीं आयेंगे जो सीएए और एनआरसी का विरोध करते हैं, इस घोषणा के बाद इतने अधिक संख्या में युवक एवं युवती शामिल हुए, एक ओर रक्तदान कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को संदेश दे रहे हैं कि आपलोगों की घोषित नीति के खिलाफ हमलोग खून दे रहे हैं। दक्षिण बंगाल के सरकार एवं गैर सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा कर रहे है। इस महान काम के साथ ही शिल्पांचल के युवा संदेश दे रहे हैं कि वह केन्द्र सरकार के तुगलकी नीति को नहीं मानते है, वह लोग सीएए एवं एनआरसी के मुद्दे  पर जननेत्री ममता बनर्जी के आन्दोलन एवं नीति के साथ है। जो लोग बुद्धिजीवियों एवं महापुरुषों को लेकर समालोचना कर रहे हैं, बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ युवाओं ने संग्राम का एलान किया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर अंचल में हम हारे हैं, यहां भाजपा के दो सांसद होने के बावजूद यहां के युवाओं ने दिखा दिया कि हमलोग खून देकर लोगों का जीवन बचायेंगे, लेकिन सीएए-एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि  जो लोग जबरन सीएए-एनआरसी लागू करना चाहते हैं, वह इससे सबक लेते हुए, अपनी घोषित नीते से पीछे हटेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *