ASANSOL-BURNPUR

अवैध खदानों को बंद करने की मांग करनेवालों पर पुलिस का लाठीचार्ज

बंगाल मिरर, जामुडिया:सोमवार अवैध कोयला खदान को बंद करने की मांग पर जामुडिया थाना में विरोध प्रदर्शन करने आए लोगो पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार एवं धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है। श्रीपुर मुस्नाबाद क्षेत्र के लोगो ने बताया कि विगत कई दिनों से मुस्नाबाद इलाका में कई एक अवैध कोयला खदान तैयार कर कोयला काटने का कार्य अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा किया जा रहा था।

उन्होंने आरोप लगाया की इसके कारण क्षेत्र में भू-धंसान की समस्या उत्पन्न हो सकती है।वहीं अवैध खदानों को बंद करने की मांग को लेकर जामुडिया थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।उनका आरोप है की पुलिस बिना उनकी बात सुने लाठी चार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया।वही बिना कारण के ही पुलिस द्वारा चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया।लोगों ने बताया कि अवैध खदानों को बंद करने के साथ-साथ गिरफ्तार किए गए लोगों को अविलंब रिहा करना होगा।स्थानीय विजय सिंह ने बताया की अवैध खदानों के संचालन के कारण मुसन्नाबाद क्षेत्र के लोग आतंक में दिन रात काट रहे हैं।उन्होंने कहा कि अवैध खनन के संचालन से धंसान प्रभावित मुस्नाबाद क्षेत्र में कभी भी भू-धंसान की घटना घटित हो सकती है तथा घरों की दीवारों में दरारें पड़ सकती हैं।वही 2 दिन पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा गन हस्ताक्षर किया गया मांग पत्र पुलिस को सौंपा गया था।इसके बावजूद अवैध कोयला कारोबारी द्वारा अवैध कोयला खदानों का संचालन बदस्तूर किया जा रहा था।उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।माकपा नेता मनोज दत्त एवं भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि श्रीपुर मुस्नाबाद क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कोयला खदानों से कोयला काटने का काम अविलंब बंद नहीं किया गया तो इसे खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।वही इस विषय में जामुडिया थाना पुलिस ने बताया की आंदोलन के नाम पर लोगों द्वारा चार पुलिसकर्मी पर हमला चलाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की किया गया।इस दौरान थाना के कुछ कागजातों को नष्ट भी किया गया। वहीं इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को देखकर आंदोलन कर रहे लोगों में से चार लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी तौर पर कारवाई किया जा रहा है।वहीं इसके अलावा अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध खदानों की भराई करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया   

Leave a Reply