ASANSOL-BURNPUR

श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुई आरंभ

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज– रानीगंज के न्यू एगरा स्थित डंगाल काली क्षेत्र में नवनिर्मित श्री श्री पंचमुखी हनुमान में श्री श्री पंचमुखी मंदिर सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ एवं मंदिर में स्थापित हुए श्री श्री पंचमुखी हनुमान जी का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार से आरंभ हुई।

प्रातः बाजे गाजे के साथ मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 108 कन्याओं  ने जल कलश लेकर नगर परिभ्रमण किया, तत्पश्चात आयोजित श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के तहत यज्ञ मंडप प्रवेश एवं विधिवत पंचांग पूजा की गई । इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सचिव गणेश साव ने बताया कि 17 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक नित्य संध्या 4 बजे से संध्या 7 बजे तक मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का आयोजन की जाएगी, जिसमें बनारस से पधारे पंडित संजय कृष्ण शास्त्री जी अपने मुखारविंद से भक्तों को श्री राम कथा का श्रवण कराएंगे।

मंदिर में स्थापित श्री श्री पंचमुखी हनुमान मूर्ति का अनावरण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भारत विख्यात मानस कृष्णानंद त्रिपाठी जी महाराज जी करेंगे। इस कलश यात्रा में शामिल आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिबन्दू भगत,मनोज सराफ,ओमप्रकाश महतो,तरुण बर्मन,राजेश साव,सदन सिंह, आदि शामिल थे।  श्री भगत ने कहा कि यह मंदिर काफी जागृत है, एवं लोगों का अटूट आस्था इस मंदिर के प्रति है। कई वर्षों से इस मंदिर का निर्माण भक्तों के सहयोग से की गई है, एवं इस मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन की जा रही है। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमिटी  सहित अन्य भक्तों की अहम भूमिका रही।

#######foto

Leave a Reply