ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति निर्वाचन में दोनों ” ग्रुप ने कि उम्मीदवारों की सूची तथा घोषणा पत्र जारी

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: – 29 फरवरी को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति के होने वाले निर्वाचन को लेकर  एक और जहां “यूथ विद एक्सपीरियंस” ग्रुप ने   अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, वहीं  प्रतिद्वंदी ग्रुप “टीआरपी” (ट्रांसपेरेंट’ रिस्पांसिबल एंड प्रोग्रेसिव) ने अपने कुल 20 उम्मीदवारों के नामों की सूची के साथ-साथ घोषणा पत्र जारी किया इस गुट का नेतृत्व वर्तमान अध्यक्ष संदीप भालोटीया दे रहे हैं।

संदीप भालोटिया ने   बताया कि  बीते चुनाव में टीआरपी ग्रुप द्वारा जारी किए गए  हो कि 23  सीटों के लिए होने वाले इस निर्वाचन में टीआरपी ग्रुप को 11 सीट जितना जरूरी है । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मैं दोनों गुटों के तरफ से जोरदार प्रचार प्रसार चलाया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष यूथ वीथ एक्सपीरियंस ग्रुप का पलड़ा काफी भारी है इस ग्रुप में हेवी वेट उम्मीदवार रोहित खेतान, प्रकाश श्रॉफ ,संजय बाजोरिया, जुगल प्रसाद गुप्ता, दीपक जालान ,अरुण भर्तियां ,आदित्य केजरीवाल ,सरवन कनोडिया ,रमेश लॉयल्का ,,सतीश खेमका, प्रदीप बाजोरिया आदित्य केजरीवाल एवं अनिल लोहारू वाला के पक्ष में अधिकतर वोटर है इन सदस्यों की जीत पक्का बताई जा रही है

वही टीआरपी ग्रुप में हैवीवेट प्रार्थी महेश खेड़िया, सुनील गनेड़ीवाला, उज्जवल कुमार मंडल ,,हरिप्रसाद सोमानी ,,कमल लोहिया एवं आयुष सराफ है इस ग्रुप में सदस्यों की जीत भी पक्की बताई जा रही है चुनाव के पश्चात ही असली परिणाम सामने आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *