भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कुमर बाजार विवेकानंद सेवा केंद्र में जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कुमर बाजार विवेकानंद सेवा केंद्र में जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई
इस तरह के अच्छे कार्य में और भी लोगों को आगे आने की जरूरत है उन्होंने संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों की काफी सराहना व्यक्त की इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि संस्था की तरफ से कई सामाजिक कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं विवेकानंद सेवा केंद्र में करीब 500 लोगों को दवाइयां प्रदान की जाती है जिसका मूल्य करीब ₹25000 के करीब है संस्था के संरक्षक श्री राम अवतार बाजोरिया के द्वारा रानीगंज शहर में इस संस्था की शुरुआत की गई थी सबसे गरीब असहाय एवं विधवा माताओं को महीने भर का राशन दिया जाता है वही उनका स्वास्थ्य लाभ के लिए चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाती है इसके अलावा भी कई तरह के सेवा मूल्य कार्य का आयोजन निरंतर होता रहता है मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद खेतान, दिनेश प्रसाद गुप्ता ,प्रदीप बाजोरिया, रमेश लॉयल्का ,पवन बाजोरिया ,पुरुषोत्तम लोहारू वाला ,संजय बाजोरिया, विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी जी, सांवरमल सिंघानिया ,विजय खेतान एवं डॉ आ रूपा नंदपाल. , एवं मंजू गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थेl