ग्रीन क्लब रानीगंज ने अनाथ आश्रम में बच्चों को पिचकारी,गुलाल दिया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: ग्रीन क्लब रानीगंज नेआज अंडाल परिवार बसाक ग्राम मदनपुर पंचायत के अनाथ आश्रम में बच्चों को पिचकारी मुखौटा गुलाल टोपी मिठाई टॉफी फु्ट जुस आदि दीया।
अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने कहा कि बच्चों हमारे सदस्यों के साथ मिलकर बहुत मस्ती की अपने-अपने गीत प्रस्तुत किए गेम्स खेलें और वहां सीनियर सिटीजन के रूप में रह रही दो महिलाओं ने हमें आशीर्वाद दिया और साथ ही साथ बताया कि परिवार से उपेक्षित होकर अंडाल परिवार ने जो उन्हें सहारा दिया वह यहां बहुत ही सुखी हैं उन्होंने पंडाल परिवार की सभी रखरखाव करने वाले सदस्यों का आभार प्रकट किया ग्रीन क्लब के सदस्य भी सभी बच्चों से मिलकर बहुत खुश हूए। सचिव राजेश सिंह ने वहां के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया सदस्य सजल रखीत प्याली बनर्जी मुनमुन मित्रा रीता बनर्जी कैलाश मोदी श्यामसुंदर गुप्ता पंपा रखित लायन सोलंकी श्री बप्पा आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया