चिकित्सक दीपेंदु दास एवं डॉक्टर सौम्या के द्वारा काठ गाडा बस्ती इलाके के लोगों अनाज देने का कार्य शुरू किया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:रानीगंज के चिकित्सक दीपेंदु दास एवं डॉक्टर सौम्या के द्वारा लॉक डाउन होने के बाद काठ गाडा बस्ती इलाके के लोगों अनाज देने का कार्य शुरू किया इस अभूतपूर्व कार्य से पूरे शहर के लोगों ने डॉक्टर के प्रति काफी गौरवान्वित महसूस किया है l
डॉक्टर सौम्या एवं डॉ दीपेंदु ने बताया कि बस्ती इलाके के लोग झुग्गी झोपड़ी में रहकर नर्क का जीवन जीने में विवश है उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं इसलिए हम लोगों ने प्रण किया कि सबसे पहले ही इस बस्ती इलाका के लोगों को विपत्ति के समय में दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवा सकें l उन्होंने कहा कि सभी लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि अपने अपने क्षेत्र के गरीब उपेक्षित लोगों कि मदद करने के लिए आगे आए l रानीगंज के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि दोनों चिकित्सकों ने इतनी अच्छी पहल की है कि हम उन्हें सैल्यूट करते हैं उनसे प्रेरणा पाकर हम लोग भी इस तरह के कार्य में आगे आएंगे l रानीगंज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारी डॉक्टर शकील अंसारी ने कहा कि इतने व्यस्त समय में दोनों डॉक्टरों ने समाज सेवा के बेटा का कार्य जो उठाया है वह काफी प्रशंसनीय कार्य है