ASANSOL-BURNPUR

लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए आगे आए

बंगाल मिरर, उत्तरप्रदेश,28 मार्च 2020 सौर्यदीपतो सेनगुप्ता:  प्रयागराज(इलाहाबाद) में आज “आग़ाज़ फाउंडेशन” और शाहगंज बारवारी के पंडाल सचिव श्री सुशील प्रजापति जी और उनके परिवार के सहयोग से भोजन के पैकेट तैयार किये जा रहे है। जिसे प्रशासन के सहयोग से 100 से अधिक गरीब, दिहाड़ी मज़दूरों एवं ज़रूरतमन्दों में आज बाँटा जाएगा।

Leave a Reply