ASANSOL-BURNPUR

शिल्पांचाल के विभिन्न संगठनों ने राहत कोष में दी सहायता राशि

बंगाल मिरर, आसनसोल:आसनसोल रविवार को भी शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग राज्य इमरजेंसी रिलीफ फंड में अनुदान देने के लिए आगे आए सभी ने मेयर जितेंद्र तिवारी के माध्यम से सहायता राशि भेजी इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की ओर से ₹100000 का अनुदान का चेक मेयर जितेंद्र तिवारी को स्कूल के निदेशक एके शर्मा ने सौंपा । जिया कंस्ट्रक्शन की ओर से  ₹50000 का चेक जिया उल हक ने  मेयर को सौंपा ।

डामरा स्थित विधान समिति शिक्षा निकेतन स्कूल के शिक्षक प्रभारी सुमित राय ने ₹10000 व्यक्तिगत तौर पर दान दिया।

अंडाल के तृणमूल नेता विशन देव नोनिया ने ₹15000 की सहायता राशि का चेक दिया

मेयर जितेंद्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह अति सराहनीय है कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग आगे आ रहे हैं, समाज के और जो भी सक्षम एवं क्षमतावान लोग हैं वह भी इस घड़ी में मदद के लिए आगे आएं ताकि हम सभी मिलकर कोरोना का मुकाबला कर सके।

Leave a Reply