शंभूनाथ झा ने सफाई कर्मियों का बढ़ाया उत्साह
बंगाल मिरर, आसनसोल:आज जब पुरी दुनिया कोरोना से बचने के लिये अपने अपने घरों मे रह रहें हैं उसी वक्त सफाई कर्मी अपने शहर को संक्रमण से बचाने के लिये दिन रात सफाई के काम मे लगे हुये हैं । आज हर कोई सफाई चाहता है लेकिन सम्मान देने की बारी जब आती है तो लोग सफाई कर्मचारियों को नजरअंदाज कर देतें हैं । आज इसी को देखते हुये आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के पूर्व सचिव एवं सिटिजंस फोरम के महासचिव शम्भु नाथ झा ने अपने आवास मुर्गाशाल के समीप नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का पुष्प देकर सम्मान किया एवं उनके लिये अल्पहार की व्यवस्था की ।
सफाई कर्मचारी इस तरह का सम्मान पाकर बहुत ही खुश हुये ।शम्भु नाथ झा ने कहा ये सच मे सम्मान पाने के लायक हैं। मैने इनकी उत्साह को बढ़ाने के लिये ये कदम उठाया है । समाज को चाहिए हर स्तर के लोगों का सम्मान करें जो समाज के लिये तत्पर रहतें हैं ।