खुद सैनिटाइजेशन करने के लिए उतरे शंभू नाथ झा
बंगाल मिरर, आसनसोल: सभी काम के लिये नगर निगम पर निर्भर रहना ही कहां तक ठीक है कुछ काम तो हम खुद भी कर सकतें हैं । इतनी बड़ी महामारी कोरोना से सारी दुनिया लड़ रही है और हम इंतजार कर रहें हैं कि नगर निगम कब हमारे क्षेत्र का सेनेटाइजेशन करने आयेगा ।
इसी सोच को बदलने के लिये मैने आज मुर्गाशाल स्थित अपना घर एवं आस पड़ोस का खुद ही सेनेटाइजेशन कर दिया । ये एक पहल है अगर सभी अपने अपने घर का सेनेटाइजेशन खुद कर ले तो पूरा शहर खुद बा खुद स्वच्छ हो जायेगा और हम कौरोना के आतंक से कुछ हद तक निजात पा सकेंगे । मुझे खुशी है सबसे प्रथम मैने सफाई कर्मियों का सम्मान किया था उसके बाद बहुतों ने सम्मान किया । उसी तरह अगर सभी अपने अपने घरों का सेनेटाइजेशन करने लगे तो पूरा शहर कोरोना मुक्त होने मे देर नहीं लगेगी ।आईये हम सभी मिलकर कोरोना को भगाने मे नगर निगम का हाथ बटायें ।
शम्भु नाथ झा