ASANSOL-BURNPUR

बैंक में उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, 
सालनपुर : देन्दुआ यूको बैंक जहां कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री गरीबों के महिलाओं को जनधन अकाउंट में ₹500 भेजा जा रहा है जिसकी वजह से बैंकों में अधिकतम भीड़ नजर आ रही है और लॉन्ग डिस्टेंस की कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं बैंक पो के सामने में ना एक दूसरे की लॉन्ग डिस्टेंस बना है

और ना मास्क मुंह में लगा कर दिखाई दिया गया है और जहां देश के प्रधानमंत्री बार-बार कह रहे कि लॉन्ग डिस्टेंस बनाए रखें और मुंह में मास्क लगाकर घर से बाहर निकले इसके बावजूद भी लोगों को इस समझ में नहीं आ रही है और कानून की मैं धूल धोकर एक दूसरे के साथ दूरी बनाकर नहीं देखा जा रहा

Leave a Reply