पीस इंडिया ने की मजदूरों को घर लाने की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल:आसनसोल : लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम करने का अनुरोध करते हुए सामाजिक संस्था पीस इंडिया ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को पत्र एवं ई मेल भेजा है। पीस इंडिया चेयरमैन फिरोज खान एवं अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लाखों की तादाद में मजदूर अभी भी अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं। जिन्हें नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। वह अपने घर पहुंच जायेंगे तो कम से कम चैन से रह सकेंगे। सरकार को कुछ एेसा इंतजाम करना चाहिए कि जो भी मजदूर जिस राज्य के हैं, वह जिस राज्य में भी फंसे हैं, उन्हें उनके गृह राज्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये। ताकि उनके सामने भूखे मरने की नौबत न आये।