रानीगंज के 7 विद्यार्थी राजस्थान के कोटा से सकुशल अपने घर रानीगंज पहुंचे
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह रानीगंज ÷ शुक्रवार को बसों द्वारा राजस्थान के कोटा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को प्रशासन के द्वारा बसों में अपने घर पहुंचाया गया l
सुबह कोयलांचल सिलपंचल एवं पश्चिम बंगाल के रहने वाले विद्यार्थियों को सकुशल घर पहुंचाया गया lआसनसोल के कुछ चुनिंदा होटलों में विद्यार्थियों को विश्राम के लिए रुकवाया गया एवं वहां जलपान की व्यवस्था की गई तत्पश्चात उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें उनके घर पहुंचाया गया l
विद्यार्थियों के अभिभावकों में खुशी की लहर है अभिभावकों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है l
विद्यार्थियों के अभिभावकों में चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपक टोडानी ,अनिल कुमार सिंह, बबलू गुप्ता, मोहन भदानी, अमित श्रॉफ , आलोक सतना लिका , ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिल्पा पांचाल के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान के अथक प्रयास से उनके बच्चे सकुशल घर पहुंच गए हैं
श्री खेतान निरंतर प्रशासनिक अधिकारी, मुख्यमंत्री एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान के भरत स्तर के अधिकारी के साथ मिलकर विद्यार्थियों को अपने घर लाने का अनुरोध निरंतर करते आ रहे थे l अभिभावकों ने सुरक्षा संस्था के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया अभिभावकों का कहना है कि सुरक्षा संस्था के द्वारा भी लगातार विद्यार्थियों को अपने घर लाने का प्रशासन से मांग की जा रही थी l
वहीं विद्यार्थियों के सभी अभिभावकों ने आसनसोल नगर निगम के मेयर श्री जितेंद्र तिवारी के प्रति आभार प्रकट किया है एवं कहा कि विद्यार्थियों को अपने घर वापस लाने में मेयर का अथक प्रयास रहा है l