मेयर ने वरिष्ठ रोजेदारों को किया सम्मानित लिया आशीर्वाद
बंगाल मिरर,आसनसोल, रेलपार। आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी मंगलवार को रेलपार अंचल में गये तथा दो वरिष्ठ रोजेदारों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। मेयर के साथ बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद वसीम उलहक भी थे। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि रमजान के महीने में जब सारे लोग रोजा रखते हैं, रोजा की जो पाकीजगी होती है, इसमें यदि किसी रोजेदार का आशीर्वाद मिल जाये तो यह बड़ी बात है, रमजान में दो वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद लेने आये थे,
रमजान के महीने में उनका आशीर्वाद हमें और ताकत देगा और बेहतर ढंग से आवाम का कार्य कर पायेंगे। उनलोगों ने अपने आशीर्वाद में कहा कि ईश्वर हमें इतनी ताकत दे कि और गरीबों की सेवा कर सकें। रमजान महीने में दो वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद मिलने के बाद और बेहतर ढंग से काम कर पायेंगे। हमलोग अभी तक जिस उत्साह से कार्य कर रहे हैं, यह आशीर्वाद मिलने के बाद हम और बेहतर ढंग से कार्य कर पायेंगे।