ASANSOL-BURNPUR

श्रमिक संगठनों द्वारा बोंजेमिहारी ईसीएल कार्यलय के समछ केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी गतिविधियों के विरूद्ध केन्द्र सरकार का पुतला दहन

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर*
श्रमिक संगठनों द्वारा बोंजेमिहारी ईसीएल कार्यलय के समछ केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी गतिविधियों के विरूद्ध  केन्द्र सरकार का पुतला दहन।

ईसीएल सालानपुर एरिया के ज्वाइंट ऐक्शन कमेटी(जैके) के संयोजक शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में  गुरुवार  सुबह बोंजेमारी कोलियरी के श्रमिक संगठनों द्वारा काला बैच लगा कर केन्द्र सरकार श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध कर रही है विरोध प्रदर्शन।
‘जेके संयोजक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि’, केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार आई है, तभी से सभी सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण में लगी हुई है, इसी क्रम में कोल् क्षेत्रों की भी नीलामी हो रही हैं, और श्रमिक कानून में बदलाव कर श्रमिको के अधिकारो हनन किया जा रहा है। इसलिए मौजूद श्रमिक काला बैच लगा कर बुधवार से गुरवार तक केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। इस दौरान विजय सिंह, प्रकाश पासवान, एस.एन श्रीवास्तव, कलवारी में पुतला जलाकर केंद्र सरकार को विरुद्ध जताया और बोले कि हम लोग ऐसे उन्हें नहीं देंगे

Leave a Reply