आस्था पर चोट : चितरंजन में 65 वर्षों से हो रहे रथ उत्सव कोरोना की वजह से स्थगित

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, चितरंजन* 
कई वर्षों से चितरंजन शहर में रथ उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस वर्ष करोना महामारी खत्म नहीं होने की वजह से परिस्थितियां बदल गयी. चित्तरंजन शहर के जगन्नाथ की रथ यात्रा को  स्थगित कर दिया गया.

गौरतलब है कि चितरंजन शहर का सबसे पुराना और सबसे भव्य रथ उत्सव सालनपुर ब्लॉक सहित चित्तरंजन फतेहपुर और क्षेत्र संख्या 6 में आयोजित किया जाता है. 65 वर्षों से हो रहे रथ का त्योहार कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रुक गया है.

riju advt