अब साप्ताहिक चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस
बंगाल मिरर, आसनसोल: देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर रेलवे ने दिल्ली से हावड़ा जाने वाली स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस के परिचालन में व्यापक बदलाव कर दिया है अब सप्ताह में सिर्फ 1 दिन ही पूर्वा एक्सप्रेस चलेगी वाया मेन लाइन यानी पटना होकर और वाया कॉर्डलाइन यानी गया धनबाद होकर सप्ताह में एक-एक दिन ही पूर्वा एक्सप्रेस चलेगी यह समय 11 जुलाई से लागू होने जा रहा है पूर्व रेलवे के आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी गई है
पूर्व रेलवे के अनुसार 02303 हावड़ा नई दिल्ली स्पेशल बाया पटना अब सिर्फ शनिवार को हावड़ा से खुलेगी और वापसी में रविवार को दिल्ली से चलेगी वही 02382 नई दिल्ली हावड़ा स्पेशल वाया धनबाद सप्ताह में सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से खुलेगी और वापसी में दिल्ली से शुक्रवार को खुलेगी रेलवे ने इसके अलावा अन्य तिथि पर बुक के किए गए टिकटों को रद्द कर दिया है