RANIGANJ-JAMURIA

आईएससी, आईसीएसई में रानीगंज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज: समाजसेवी गोविंद सुल्तानिया की पुत्री नेहा ने आईएससी बोर्ड क्लास 12वीं की परीक्षा में गणित विषय पर 99 प्रतिशत अंक लाकर पूरे सिलपंचल में परचम लहराया है नेहा ने बताया कि वे आसनसोल सेंट पैट्रिक स्कूल की छात्रा है एवं वे चिकित्सक बनना चाहती है इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है कठिन परिश्रम एवं लगन से वह मेडिकल की परीक्षा की तैयारी कर रही है उसके पिता समाजसेवी गोविंद सुलतानिया अपने बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि उसकी बच्ची बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है उन्हें पूरा विश्वास है कि उसकी पुत्री एक दिन चिकित्सक बनकर कर लोगों की स्वास्थ्य की सेवा करेगी उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा में उसकी पुत्री ने 95% अंक लाया है ।
आईसीअएसआई ब 10वीं के परिणाम में रानीगंज के 3 विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त करके मिसाल कायम की है. । हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सोंथोलिया का पुत्र वैभव ने 98% अंक प्राप्त किए हैं ,गणित में 97% अंक पाने का गौरव प्राप्त हुआ है वैभव ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं एमबीए करना चाहते हैं इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है । उसके पिता डॉ अजय ने बताया कि वैभव बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल आता था एवं उसने अपनी खुद की मेहनत करके इतने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। वही रानीगंज के फर्नीचर व्यवसाई प्रदीप कयाल की पुत्री श्रुति ने 99% अंक लाए हैं उसने बताया कि वह आईआईटी करने का लक्ष्य रखी है इसके लिए वे जल्दी ही कोचिंग लेगी। रानीगंज के स्कूल मोड़ के निवासी जसवीर सिंह बवेजा का पुत्र अगम सिंह में 97% अंक लाया है एवं वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है तीनों विद्यार्थियों ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके शिक्षक सूरज बर्मन का विशेष रूप से शिक्षक ने गणित विषय में उन्हें महारत हासिल करवाई है एवं बाकी विषयों में भी पढ़ने में काफी मदद की है

Leave a Reply