ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAराजनीति

कांग्रेस का जामुड़िया बीडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया :जामुड़िया ब्लॉक एक एवं ब्लॉक दो के कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न मांगो को लेकर जामुड़िया बीडीओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।वही कोरोना वायरस के सचेतनता को लेकर बीडीओ कार्यालय प्रांगण में 20 से अधिक लोगो की जमायत करने की अनुमति नहीं थी इस वजह से सिर्फ 5 लोगो के प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी।प्रतिनिधि मंडल में भक्ति चक्रवर्ती,शरण चौधरी, जिला अध्यक्ष तरुण राय,एसएम मुस्तफा,साजिद अंसारी,बचन राय सहित कई कांग्रेस नेताओं ने बीडीओ कृशानु राय को एक ज्ञापन सौंपा।इस बारे में विस्तार से बताते हुए कांग्रेस नेता भक्ति चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार सभी विकास कार्यो में पिछड़ चुकी है।दुर्गापूजा तक सभी लोगो को अनाज मुफ्त में देना होगा।वही राज्य सरकार की करनी एवं कथनी में बहुत फर्क है,सरकार कहती कुछ और करती कुछ और ही है।कांग्रेस आम जनता के हितों के लिए लड़ाई करती रहेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन की वजह से लोगो के बीच बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है जिसकी वजह से 100 दिन के रोजगार गारंटी योजना को 2 सौ दिन का करना होगा।इसके अलावा अम्फन पीड़ित परिवार को राहत सामग्री में अनियमितता को लेकर गहन जांच करना होगा।उनहोंने कहा कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार का अवसर प्रदान करना होगा जिससे उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण मे किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठनी पड़े।ज्ञापन लेने के बाद बीडीओ कृशनू राय ने उपयुक्त कदम उठाने का आस्वसन दिया।

Leave a Reply