सीआईएसएफ सोनपुर बजारी कैम्प में वृक्षारोपण

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सीआईएसएफ ईसीएल शीतलपुर मुख्यालय के समदेस्टा के दिशार्निदेश पर निरीक्षक ए.के.सिंह द्वारा सीआईएसएफ सोनपुर बजारी कैम्प में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आर के श्रीवास्तव, जीएम/सोनपुर बजारी क्षेत्र,किशोर  कुमार सिंह, जीएम/परिचालन व अन्य ईसीएल के अधिकारीगण उपस्थित थे।सीआईएसएफ के सभी बल सदस्यों द्वारा वृक्ष लगाये गये साथ ही साथ सोनपुर बजारी स्थित आर एन काॅलोनी के शिव मंदिर के निकट में भी सीआईएसएफ बल सदस्यों के परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया है।

riju advt