ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

सीआईएसएफ के एसआरपी कैम्प में पौधारोपण

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी , जामुड़िया:वृहत पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत एबीपीट स्थित सीआईएसएफ के एसआरपी कैम्प में कैम्प के प्रभारी पीके मंडल ने कैम्प के परिसर में 1 सौ से अधिक पर्यावरण संरक्षण के लिए कई फलदार पौधे लगाए।कैम्प परिसर में बरगद, पीपल, नीम, आम बेलदार,सहित कई पौधे लगाए गए। इस मौके पर कैम्प के प्रभारी पीके मंडल ने कहा कि वर्तमान समय जिस प्रकार से कोरोना वायरस फैल रहे इसके लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी व्यक्तियों को अपने जीवन काल में कम से कम दस पौधे अवश्य लगाने चाहिए ताकि आने वाली हमारी पीढ़ी को शुद्ध हवा एवं स्वक्ष वातावरण मिल सके।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौधा लगाने का कार्य हमारा नैतिक जिम्मेदारी भी है।वहीं इस दौरान सभी जवानों ने स्वक्षता के लिए श्रम दान भी किया।

Leave a Reply