बिहार के गृह सचिव संक्रमित, 31 तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बंगाल मिरर, पटना ः कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हर कोई चिंतित है। बिहार के गृह सचिव भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाये गये। जिसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरती जाये। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बिहार में रोजाना एक हजार से अधिक संक्रमित पाये जा रहे हैं।