KULTI-BARAKARराजनीति

केंद्र के खिलाफ कुल्टी में तृणमूल का प्रतिवाद जुलूस

बंगाल मिरर, कुल्टी: तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर पेट्रोल डीजल, रसोई गैस की कीमतों की वृद्धि समेत केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कुल्टी ब्लॉक संयोजक प्रेमनाथ साव के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रतिवाद जुलूस का आयोजन किया गया । इस जुलूस में बड़ी संख्या में तृणमूल के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी पूर्व पार्षद पप्पू सिंह बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास तृणमूल नेता सुबल चक्रवर्ती आदि मौजूद थे । तृणमूल कांग्रेस कुल्टी ब्लॉक संयोजक प्रेमनाथ साव ने कहा कि बीते कुछ माह में 22 पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुयी है। एक ओर जब हर कोई कोरोना से लड़ रहा है, इस दौरान गुपचुप तरीके से 22 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी गयी है। यह वृद्धि किसके हित के लिए की गयी है, इसका जवाब प्रधानमंत्री दें। इस वृद्धि के कारण पहले से परेशान आम जनता को फिर से परेशान होना होगा। कोल इंडिया, रेल को निजीकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार सरकारी संस्थानों का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं, सरकार नहीं चला पा रहे है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रधानमंत्री जिन सरकारी कंपनियों को निजीकरण कर रहे हैं, उसमें से क्या एक भी कंपनी या संस्था को उन्होंने तैयार किया है। सरकारी कंपनियां भाजपा के पैसे से नहीं बल्कि जनता के पैसे से बनी थी। पहले की सरकारों ने इसे बनाया था और आप इन्हें बेच रहे हैं। सरकार अगर रोलबैक नहीं करती है तो ममता बनर्जी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर आन्दोलन किया जायेगा।

Leave a Reply