ASANSOLCOVID 19RANIGANJ-JAMURIAव्यापार जगत

जामुड़िया में दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया ःजामुड़िया में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक चेंबर कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य मुद्दा जामुड़िया में जिस तरह से कोरोना अपना पैर पसार रहा है एवं बाजारों में ग्राहकों एवम कुछ कुछ दुकानदारों में सरकारी दिशा निर्देश का पालन न करना इस को मध्य नजर रखते हुए बाजार को खोलने एवं बंद करने के लिए एक निर्दिष्ट समय का तय करना था, व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों के सुझाव आ रहे थे उसको भी ध्यान में रखते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार सभा में रखें। सभी के विचारों को ध्यान में रखते विस्तृत चर्चा के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि बाजार में दवा की दुकानें एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने सुबह से 2:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। सभी तरह के व्यवसायियों से इसके लिए अनुरोध किया गया कि अपनी अपनी दुकानें 2.00 बजे तक ही खुली रखने के अलावा सरकारी दिशा निर्देश का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा जैसे सभी को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक होगा। आज की सभा में जामुड़िया चेंबर के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया सचिव अजय कुमार खेतान कोषाध्यक्ष सीए अभीक कुमार सोंथालिया, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सुचित्रा बनर्जी, पूर्व सलाहकार पवन कुमार अग्रवाल, चेंबर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति के संयोजक प्रदीप कुमार डोकानिया, वरिष्ठ सदस्य एवं मोहमड्डन स्पोर्टिंग क्लब के उपसभापति मोहम्मद मीर आजम खान, सुब्रतो घोषाल, पुरुषोत्तम नाड, बालकृष्ण सोंथालिया, महेश मेगोतिया, प्रदीप कुमार टिबड़ेवाल (बाला), मोहनलाल खेतान, मनीष डालमिया, मिठुन साव, विजय केसरी, दीपक केसरी, नरेश कुमार डोकानिया के अलावा कपड़ा व्यवसाई समिति के अध्यक्ष विकास पटवारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply