PURULIA-BANKURA

भामुरिया युवा कल्याण समिति ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, विकास प्रसाद, नितुरिया : पुरुलिया जिले के नितुरिया प्रखंड के भामुरिया युव कल्याण समिति द्वारा शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन नितुरिया ब्लॉक के बीडीओ अजय कुमार सामन्त , विधायक पूर्ण चन्द्र बाउरी सहित अन्य ने दीप जलाकर कर किया।


मौके पर नितुरिया थाना प्रभारी अनूप घोष, भामुरिया युव कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक पांडेय, सचिव अनूप माजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार इस रक्तदान शिविर में 218 लोगों ने रक्त दान किया। जिसे पुरुलिया जिला अस्पताल, आसनसोल जिला अस्पताल तथा रघुनाथपुर अस्पताल को वितरित किया गया। इस शिविर में संबंधित अस्पतालों के तकनीशियनों ने रक्तदान करवाया। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए रघुनाथपुर विधायक पूर्णचन्द्र बाउरी ने कहा कि इस संस्था के साथ मैं विगत काफी दिनों से जुड़ा हुआ हूँ। उन्होंने संस्था द्वारा अंचल अंतर्गत जनकल्याण के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करने की बात दोहराई और कार्यों की सराहना की। कहा जिला ही नहीं बल्कि राज्य के आधार पर भी देखा जाए तो संस्था का जनकल्याण के क्षेत्र में सराहनीय स्थान है। इधर बीडीओ अजय कुमार सामंत ने भी भामुरिया युव कल्याण समिति की सराहना की। कहा कि इस समिति के साथ विगत कई महीनों से मेरा संपर्क रहा है। क्योंकि कल्याण समिति के सहयोग से भामुरिया में क्वारंटाइन सेंटर बनाकर काफी सहायता की गई। उन्होंने रक्त को एक ऐसा पदार्थ बताया जिसे कृत्रिम तरीके से नहीं बनाया जा सकता। ऐसी स्थिति में रक्तदान ही ब्लड बैंकों में रक्त की आपूर्ति का साधन है। इसके बिना जरूरत मन्द व्यक्ति का जीवन नहीं बचाया जा सकता है। कोरोना के इस परिस्थिति में इस तरह के मेगा रक्तदान शिविर आयोजन के लिए भामुरिया युवा कल्याण समिति की उन्हों प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

Leave a Reply