KULTI-BARAKAR

भाजपा के और नेता का पद से इस्तीफा, नेतृत्व पर लगाये गंभीर आरोप

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी :  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम बर्दवान जिला उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी ने अपने  जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया सोशिल मीडिया पे पोस्ट कर कहा कि में पद से रिजाइनिंग दे रहा हूं लेकिन पार्टी में हूं जिशान कुरैशी से पूछे जाने पर कहा कि आज से कुछ दिनों पहले जिला कार्यालय में बैठक बुलाया गया था इसमें मुझे सूचना नहीं मिली मैं जिला पद पर हूं तब भी और आज से कुछ दिन पहले कार्यकारिणी बैठक हुई

जिसमें मुझे उपस्थित होने की कोई सूचना नहीं मिली और पार्टी के उच्च अधिकारी से पूछे जाने पर कहा कि जिला अध्यक्ष और महामंत्री को केवल पूछा गया था जब से मैं जिला के दायित्व में हूं तब से मुझे एक भी बैठक की सूचना नहीं मिली नहीं कुछ और मंडल स्तर पर भी बैठक होता है तो कई बैठक में जिला के लोगों को नहीं बोला जाता है मैं भाजपा में काम करने के लिए आया हूं मुझे काम करने नहीं दिया जा रहा है इसे करण में पद कोई से इस्तीफा दे रहा हूं मैं वैसे पद में ही किया रहा हूं जब मैं काम नहीं कर सकू मैं एक भाजपा का कार्यकर्ता होकर भाजपा के लिए काम करूंगा निस्वार्थ भाव से और करता रहूंगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लोग आज तक एक बैठक भी नहीं किए मैं वैसे मोर्चा में भी क्यों रहूं

Leave a Reply