ASANSOLCOVID 19RANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

रानीगंज में 2 और पुलिस कर्मियों समेत मिले 6 पाजिटिव, कुल संख्या 80

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, रानीगंज: रानीगंज के लाकडाउन वााले वाार्ड के अलावा भी अन्य क्षेत्रों कोरोना केेेे संक्रमित पाये जाने से रानीगंज वासियों में दहशत का माहौल है रानीगंज थाना के दो और पुलिस कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके साथ ही रानीगंज के वार्ड 36 के शिशु बागान इलाके में पहला कोरोना संक्रमित पाया गया है इसके साथ ही षष्ठीगोड़िया में एक महिला तथा रोनाई में एक युवक संक्रमित पाया गया है बीते दो दिनों में 18 नये संक्रमित मिलने से रानीगंज में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 80 के करीब हो गई।

Leave a Reply