ASANSOLWest Bengalराजनीति

जितेन्द्र तिवारी पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल कांग्रेस का जिलाध्यक्ष फिर से आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी को नियुक्त किया गया है। राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी सुप्रीमो ने जिले की कमान जितेन्द्र तिवारी के हाथों में ही सौंपी है। उल्लेखनीय है कि बीते लोकसभा चुनाव में मिली हार के बा उन्हें पार्टी की कमान सौंपी गयी थी। अब गुरुवार को सांगठनिक बदलाव के बाद भी उनपर ही भरोसा जताया गया। उन्होंने यह जिम्मेदारी पुन: मिलने पर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य जिले के सभी 9 विधानसभा सीट जीतकर दीदी को उपहार देना है। पार्टी ने जो टीम बनायी है सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे।

Leave a Reply