BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

बाराबनी विधायक ने सभी पंचायत प्रमुखों को पौधे वितरण किया

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुरः बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर स्तिथ नंदनिक हॉल में वन विभाग के सहियोग से बाराबनी विधानसभा के 20 ग्रामपंचायतो को एक हजार पेड़ दिए। प्रत्येक ग्रामपंचायतो के प्रधान को 50 पेड़ दिया गए।
बाराबनी विधायक ने कहा कि, असलियत में पेड़ ही हमारे जीवन का आधार है और पर्यावरण शुद्ध रहे इसके लिए हम सब को मिल कर काम करना चाहिये। मेरा क्षेत्र के लोगो से निरंतर यह अनुरोध रहा है कि स्थानीय तौर पर सभी पेड़ लगाये।
कार्यक्रम में जिला परिषद् सदस्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, वन विभाग के रेंजर अधिकारी सोरेश कुमार साधू, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कोंग्रेस महासचिव भोला सिंह, और सालानपुर ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply