ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी हॉस्पिटल में डायलिसिस सेवा, मंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News Today ) पश्चिम बर्द्धमान जिले के रानीगंज स्थित रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी हॉस्पिटल और रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की और से मुरलीधर रामावतार बजोरिया मेमोरियल डायलसिस यूनिट और मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार  को किया गया। इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल ट्रस्‍ट की ओर से दी गई डायलिसिस मशीन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के क़ानून, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक ने किया। 

इस मौके पर उद्योगपति एवं जाने माने समाजसेवी प्रह्लाद राय गोयनका, डॉक्टर दीपक कुमार, संजय बाजोरिया, आरपी खेतान फास्बेक्की के महासचिव सचिन राय, बिनोद गुप्ता, पवन गुटगुटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य जांच शिविर के अलावा दिव्‍यांगो को व्हील चेयर, वाकर, हीयरिंग एड का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर मे गॉलब्लेडर, हाईड्रोस‍िल, अपेंडिक्स, हर्निया सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन के साथ अल्ट्रासॉउन्ड, एक्स-रे, इसीजी आदि मुफ्त मे जाँच किये गये।

Leave a Reply