KULTI-BARAKARव्यापार जगत

बराकर में किराना व्यापारी भी दोपहर 1 बजे बंद कर दे रहे दुकान, चेंबर ने जताया आभार

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 25 जुलाई : बराकर मे गैर गल्ला दुकानदारो द्वारा दोपहर 1 बजे तक बंद करने को लेकर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने आभार ब्यक्त करते हुए बताया कि 22 जुलाई के पूर्व गल्ला की दुकाने 2 बजे के बाद बंद कर दिया जाता था और बेगुनिया बाजार रात्रि 8 बजे के आस पास बंद होता था ।जिससे बाजार मे भीड़भाड़ होने के कारण कोरोना महामारी फैलने की आशंका बना रहता था ।भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने गल्ला दुकानो को 6 बजे खुला रहने के आदेश के साथ साथ अन्य दुकानो को दोपहर 1 बजे तक खोलने का आदेश दिये थे ।कोरोना महामारी को देखते हुए बराकर चेम्बर ने निर्णय लिया कि अन्य दुकानो के साथ साथ गल्ला दुकानदार भी 1 बजे अपनी दुकाने बंद कर देंगे ओर उक्त निर्णय की जानकारी सभी दुकानो को दिया गया ।दुकानदारो ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए 100 प्रतिसत सभी दुकाने दोपहर 1 बजे बंद कर रहे है ।जिसके लिए चेम्बर ने आभार ब्यक्त किया है ।उन्होंने बताया कि चेम्बर अपने सदस्यों के हर संकट की घड़ी मे एक जुटता के साथ खड़ी होकर उनकी समस्याओं का समाधान कर देती है ओर यही कारण है कि चेम्बर का संगठन दिन प्रतिदिन ओर अधिक मजबूत हो रहा है ।जिसमे चेम्बर के सभी पदाधिकारियों ओर सदस्यों की भूमिका अहम है ।

Leave a Reply