ASANSOL

आम बागान में कृष्णा प्रसाद ने बांटे 300 राशन किट

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल: शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में कृष्णा राशन किट का वितरण लगातार जारी है।आसनसोल के वार्ड नंबर 27 स्थित रामामारा डंगाल के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज शाम 300 जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच अन दान किया गया।सभी जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच खुद कृष्णा प्रसाद ने “कृष्णा राशन किट “वितरित किया । इस दौरान उन्होंने दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान किया युवाओं को खेल सामग्री देने का आश्वासन दिया मौके पर पार्षद दीपक साव राजीव कुशवाहा अनंत प्रसाद राइजिंग आसनसोल के अमर गुप्ता राहुल पासवान आदि मौजूद थे

Leave a Reply