ASANSOLNational

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन,आसनसोल की गलियों से था पुराना नाता

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्यसभा सांसद अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान सिंगापुर में शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर शिल्पांचलवासियों ने भी शोक जताया है। आसनसोल की गलियों से अमर सिंह का पुराना और गहरा नाता रहा है। आसनसोल के जगदीश केडिया, श्रीकृष्णा मिश्रा, टिंबर एसोसिएशन के सलाहकार संजय तिवारी,आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल के बुम्बा मुखर्जी, राजद प्रदेश महासचिव प्रताप सिंह, शिक्षक मुकेश झा, अधिवक्ता संग्राम सिंह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply