ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANBihar-Up-JharkhandDURGAPURKULTI-BARAKARNationalPURULIA-BANKURARANIGANJ-JAMURIAWest Bengalखबर जरा हट केव्यापार जगत

शिल्पांचालवासी अब प्राइवेट ट्रेन से जाएंगे दिल्ली, पूरी और सूरत

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल: भारतीय रेलवे ने देशभर में प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन की तैयारी कर ली है। जल्द ही देश में 109 रूटों पर प्राइवेट रेलगाड़ियां दौड़ने लगेंगी रेलवे बोर्ड ने विभिन्न ट्रेनोंं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने जोनल रेलवे से स्टेशनों के नाम और मेंटेनेंस डिपो लोकेशन से जुड़े सुझाव मांगे हैं। इसके लिए सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र भी भेजा गया है।इन प्राइवेट ट्रेनों में आसनसोल शिल्पांचल के यात्री भी सफर कर सकेंगे। दिल्ली और हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे। वही हावड़ा से रांची के बीच वाया पुरुलिया ट्रेन का परिचालन होगा। वहीं प्राइवेट ट्रेन है हावड़ा से दिल्ली के बीच की दूरी मात्र 16 घंटे में पूरी करेंगे वही आसनसोल सेेे पूरी और सूरत के बीच में भी प्राइवेट ट्रेन का परिचालन होगा।

ट्रेनों की सूची

आसनसोल- सूरत एक्सप्रेस आसनसोल – शाम 7.45 सूरत – सुबह 9.00

सूरत-आसनसोल एक्सप्रेस सूरत – रात 11.50 आसनसोल – सुबह 9.00

आसनसोल-पुरी एक्सप्रेस आसनसोल – शाम 7.15 पुरी – सुबह 5.50

हावड़ा आनंदविहार एक्सप्रेस हावड़ा – शाम 4.35 आनंदविहार – सुबह 9.00

आनंदविहार हावड़ा एक्सप्रेस आनंदविहार – दोपहर 1.05 हावड़ा – सुबह 6.00

One thought on “शिल्पांचालवासी अब प्राइवेट ट्रेन से जाएंगे दिल्ली, पूरी और सूरत

  • Manoharlal Patel

    I appreciate to rly for introducing Asansol Surat private train.
    I request to introducing for Mumbai, Chennai, Ahmedabad from asansol.

    Reply

Leave a Reply