ASANSOLCOVID 19व्यापार जगत

मेयर को 10 हजार मास्क देगा फास्बेक्की

fosbecci

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : कोरोना संकट में सामाजिक दायित्व निभाते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज( फास्बेक्की) की ओर से आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी को 10000 माास्क दिए जाएंगे। फास्बेक्की महासचिव सुब्रत दत्ता ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान उन सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि प्रशासन और सरकार की मदद के लिए आगे आए। मेयर जितेन्द्र तिवारी के माध्यम से 10000 मास्क दिए जाएंगे।

Leave a Reply